scorecardresearch
 

हॉर्न बजाया... THAR चालक ने चेयरमैन की कार को मारी कई टक्कर, आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के कनारसी गांव में हॉर्न बजाने को लेकर हुए विवाद में थार चालक ने सहकारी समिति के चेयरमैन की कार को कई बार टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में चेयरमैन को हल्की चोट आई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आरोपी की थार गाड़ी भी जब्त कर ली गई है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र स्थित कनारसी गांव में सड़क पर मामूली कहासुनी एक बड़ी घटना में तब्दील हो गई. हॉर्न बजाने को लेकर हुए विवाद में एक थार चालक ने सहकारी समिति के चेयरमैन की कार को जानबूझकर कई बार टक्कर मारकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
 
दरअसल, घटना 12 जून की है. कनारसी गांव निवासी और सहकारी समिति के चेयरमैन शिवेंद्र उर्फ हप्पू नवादा गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित एक दुकान से सामान लेने पहुंचे थे. इस दौरान शिवेंद्र ने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी की थी. तभी पीछे से एक बिना नंबर प्लेट वाली थार गाड़ी आई और उसका चालक बार-बार हॉर्न बजाने लगा.

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: पड़ोसी के सेप्टिक टैंक में डूबने 3 साल के बच्चे की मौत, महीनो से खुला पड़ा था ढक्कन

थोड़ी देर से साइड देने पर थार चालक भड़क गया और आवेश में आकर चेयरमैन की कार को कई बार टक्कर मार दी. टक्करों के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चेयरमैन को हल्की चोटें भी आईं. सौभाग्य से वह उस समय कार से बाहर खड़े थे, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई. घटना की जानकारी मिलते ही दनकौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

ग्रेटर नोएडा
चेयरमैन की कार

वहीं, पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी अभि निवासी जुनेदपुर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की थार गाड़ी भी जब्त कर ली गई है. थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है और पूरे मामले की अन्य कोणों से जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement