यूपी एटीएस ने अहमद रजा को हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल कराने वाले संदिग्ध आतंकी फिरदौस को गिरफ्तार कर लिया है. एटीएस ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से फिरदौस को पकड़ा है. इससे पहले यूपी एटीएस ने मुरादाबाद से अहमद रजा को गिरफ्तार किया था, जोकि फिरदौस के जरिए ही कश्मीर जाकर हिज्बुल के कैंप में ट्रेनिंग ले चुका था.
इसी फिरदौस ने अहमद रजा को आतंकी ट्रेनिंग के लिए कश्मीर बुलाया था और इसी ने रजा को आतंकी संगठन में शामिल होने की शपथ दिलाई थी. अहमद रजा से पुलिस पूछताछ में ही फिरदौस का नाम सामने आया था. जानकारी के मुताबिक, फिरदौस और अहमद रजा दोनों पाकिस्तानी हैंडलर एहसान गाजी के जरिए संपर्क में आए थे और इसी गाजी के कहने पर दोनों एक-दूसरे से मिले थे.

भारत में शरिया लागू करना मकसद
अहमद रजा उर्फ शाहरुख पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान जाकर आतंकी कमांडो की ट्रेनिंग लेकर भारत में बड़ी आतंकी घटना के प्लानिंग कर रहा था. उसके मोबाइल फोन से कई जिहादी वीडियो मिले हैं. इसके साथ ही उसके मोबाइल से कई संदिग्ध नंबरों से बातचीत के इनपुट मिले हैं. वह भारत में शरिया लागू करना अपनी जिंदगी का मकसद मानता था.
14 दिन की पुलिस कस्टडी में अहमद रजा
कोर्ट ने अहमद रजा को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. NIA की स्पेशल कोर्ट ने अहमद रजा की 14 दिन की पुलिस कस्टडी मंजूर की है. यूपी एटीएस के अलावा केंद्रीय खुफिया एजेंसी, गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना की टीमें भी अहमद रजा से पूछताछ करेंगी.