Hathras Stampede Bhole Baba Mainpuri Aashram उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के बाद पुलिस इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं के खिलाफ एक्शन लेने में जुटी है. इस सिलसिले में मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास और डीएसपी चन्द्रकेश सिंह पूरे दल बल के साथ यहां सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के राम कुटिर चैरिटेबल ट्रस्ट आश्रम पहुंचे. एसओजी की टीम ने आश्रम के अंदर जाकर करीब 30 मिनट तक छानबीन की. लेकिन भोले बाबा का कुछ पता नहीं चला. भोगांव डीएसपी सुनील सिंह ने कहा कि बाबा आश्रम के अंदर नही हैं. ना कल थे ना आज हैं. बता दें कि सत्संग वाले भोले बाबा के मैनपुरी स्थित राम कुटिर चैरिटेबल ट्रस्ट आश्रम में कल भी पुलिस पहुंची थी, लेकिन बाबा वहां नहीं मिले थे.
नारायण साकार उर्फ बाबा साकार हरि के आश्रम पर अचानक आधी रात में मैनपुरी पुलिस ने छापेमारी कर दी. एसपी सिटी मैनपुरी, CO भोगांव के साथ पुलिस टीमें अचानक बाबा के आश्रम में पहुंच गईं. 1 घंटे से ज्यादा का वक्त पुलिस टीमों ने आश्रम के अंदर बिताया. अफसर बाहर निकले तो कहने लगे हम तो सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था देखने आए थे. बाबा अंदर नहीं है. अंदर 50 से 60 महिला पुरुष श्रद्धालु है जो इस आश्रम में अमूमन आते रहते हैं. (इनपुट- संतोष शर्मा)
डीएसपी भोगांव सुनील सिंह ने बताया कि भोले बाबा आश्रम के अंदर नही हैं. ना कल मौजूद थे ना आज मिले. बता दें कि हाथरस में मची भगदड़ के बाद से बाबा कहां हैं, यह पता नहीं चल सका है. पुलिस कल से दो बार उनकी तलाश में मैनपुरी स्थित राम कुटिर चैरिटेबल ट्रस्ट आश्रम पहुंच चुकी है.
हाथरस भगदड़ से जुड़े भोले बाबा के मैनपुरी आश्रम पर भारी पुलिस बल तैनात है. एसपी सिटी के साथ SOG टीम बाबा के आश्रम पहुंची है. SOG टीम ने बाबा के आश्रम में अंदर पहुंचकर की पूछताछ. एसपी सिटी राहुल मिठास और डीएसपी चन्द्रकेश सिंह के साथ SOG टीम 30 मिनट से ज्यादा समय तक आश्रम के अंदर मौजूद थी.