scorecardresearch
 
Advertisement

Hathras Stampede News Live: आधी रात को पुलिस ने की बाबा के आश्रम पर छापेमारी, हाथरस कांड में पुलिस के हाथ अब भी खाली

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 जुलाई 2024, 7:53 AM IST

Hathras Stampede Live News: हाथरस में 2 जुलाई की दोपहर एक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस सत्संग के आयोजकों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में जुटी है. सत्संग वाले भोले बाबा के मैनपुरी स्थित राम कुटिर चैरिटेबल ट्रस्ट आश्रम में कल भी पुलिस पहुंची थी, लेकिन बाबा वहां नहीं मिले थे.

Hathras Stampede Bhole Baba Mainpuri Aashram Hathras Stampede Bhole Baba Mainpuri Aashram

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के बाद पुलिस इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं के खिलाफ एक्शन लेने में जुटी है. इस सिलसिले में मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास और डीएसपी चन्द्रकेश सिंह पूरे दल बल के साथ यहां सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के राम कुटिर चैरिटेबल ट्रस्ट आश्रम पहुंचे. एसओजी की टीम ने आश्रम के अंदर जाकर करीब 30 मिनट तक छानबीन की. लेकिन भोले बाबा का कुछ पता नहीं चला. भोगांव डीएसपी सुनील सिंह ने कहा कि बाबा आश्रम के अंदर नही हैं. ना कल थे ना आज हैं.  बता दें कि सत्संग वाले भोले बाबा के मैनपुरी स्थित राम कुटिर चैरिटेबल ट्रस्ट आश्रम में कल भी पुलिस पहुंची थी, लेकिन बाबा वहां नहीं मिले थे.

6:54 AM (एक वर्ष पहले)

आधी रात को अचानक पहुंची थी पुलिस टीम

Posted by :- Kishor

नारायण साकार उर्फ बाबा साकार हरि के आश्रम पर अचानक आधी रात में मैनपुरी पुलिस ने छापेमारी कर दी. एसपी सिटी मैनपुरी, CO भोगांव के साथ पुलिस टीमें अचानक बाबा के आश्रम में पहुंच गईं. 1 घंटे से ज्यादा का वक्त पुलिस टीमों ने आश्रम के अंदर बिताया. अफसर बाहर निकले तो कहने लगे  हम तो सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था देखने आए थे. बाबा अंदर नहीं है. अंदर 50 से 60 महिला पुरुष श्रद्धालु है जो इस आश्रम में अमूमन आते रहते हैं. (इनपुट- संतोष शर्मा)
 

12:26 AM (एक वर्ष पहले)

भोले बाबा आश्रम के अंदर नही हैं, ना कल मौजूद थे ना आज मिले: DSP सुनील सिंह

Posted by :- deepak mishra

डीएसपी भोगांव सुनील सिंह ने बताया कि भोले बाबा आश्रम के अंदर नही हैं. ना कल मौजूद थे ना आज मिले. बता दें कि हाथरस में मची भगदड़ के बाद से बाबा कहां हैं, यह पता नहीं चल सका है. पुलिस कल से दो बार उनकी तलाश में मैनपुरी स्थित राम कुटिर चैरिटेबल ट्रस्ट आश्रम पहुंच चुकी है.

12:22 AM (एक वर्ष पहले)

हाथरस भगदड़ से जुड़े भोले बाबा के मैनपुरी आश्रम पर भारी पुलिस बल तैनात

Posted by :- deepak mishra

हाथरस भगदड़ से जुड़े भोले बाबा के मैनपुरी आश्रम पर भारी पुलिस बल तैनात है. एसपी सिटी के साथ SOG टीम बाबा के आश्रम पहुंची है. SOG टीम ने बाबा के आश्रम में अंदर पहुंचकर की पूछताछ. एसपी सिटी राहुल मिठास और डीएसपी चन्द्रकेश सिंह के साथ SOG टीम 30 मिनट से ज्यादा समय तक आश्रम के अंदर मौजूद थी.

Advertisement
Advertisement