गोरखपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट रामगढ़ताल की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश का मामला सामने आया है. एक युवक द्वारा तालाब किनारे आपत्तिजनक हरकत करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर गोरखपुर प्रशासन और पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है.
इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट, लिखा “हरा और साफ रखिए शहर”
वायरल वीडियो में एक युवक लग्जरी कार से उतरता है, हॉफ पैंट और टी-शर्ट में तालाब किनारे पहुंचता है और वहां पेड़ के नीचे आपत्तिजनक कृत करता है. वीडियो के साथ उसने इंस्टाग्राम पर कैप्शन डाला – “अपने शहर को हरा और साफ रखिए, सूखे पौधों को पानी देने में मदद कीजिए.”
युवक की हरकत और उसका कैप्शन दोनों ही लोगों को खासे नागवार गुज़रे. लोग इसे मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट की छवि खराब करने की कोशिश मान रहे हैं.
सोशल मीडिया पर उठी कार्रवाई की मांग
एक्स (पूर्व ट्विटर) पर श्याम दूबे नामक यूजर ने वीडियो साझा करते हुए गोरखपुर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने लिखा, “यह युवक मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट रामगढ़ताल को सार्वजनिक रूप से गंदा कर रहा है. कृपया ध्यान दें.”
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी की तलाश
गोरखपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और युवक की पहचान कर उसे ट्रैक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
एसपी सिटी का बयान
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “थाना रामगढ़ताल क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति कुछ आपत्तिजनक कृत करते हुए दिख रहा है. मामले का संज्ञान लिया गया है और जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी, आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. युवक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.”
प्रशासन सख्त, सार्वजनिक स्थलों की गरिमा बचाने की अपील
जिला प्रशासन ने भी स्पष्ट किया है कि रामगढ़ताल जैसी सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे मामलों में कानूनी कार्यवाही तय है.
रामगढ़ताल न सिर्फ गोरखपुर का गौरव है, बल्कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह के व्यवहार से बचें और स्वच्छता, सौंदर्य और गरिमा बनाए रखने में सहयोग करें.