उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक शव मिलने से हड़कंप मच गया. यहां शिव वाटिका के पास नहर किनारे एक सूटकेस में युवती का शव बरामद हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट को बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच करवाई गई. महिला की रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार, आज यानी 10 जून की सुबह कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि बेहटा हाजीपुर से बंधला की ओर जाने वाले नहर रोड के किनारे एक सूटकेस पड़ा हुआ है. इसमें महिला का शव होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें करीब 25 साल की एक अज्ञात महिला का शव मिला. महिला के माथे पर सिंदूर और पैरों में बिछिया थी. इससे अंदाजा लगाया गया कि मृतका हिन्दू समुदाय से थी और संभवतः विवाहित थी.
महिला के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है.
इस संबंध में एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि, 'फील्ड यूनिट द्वारा वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं. महिला की पहचान के प्रयास जारी हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.' फिलहाल पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और शव की शिनाख्त के लिए स्थानीय स्तर पर सूचना प्रसारित की जा रही है. वहीं इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग स्तब्ध हैं कि कोई इस तरह नृशंस तरीके से हत्या कर शव को सूटकेस में भरकर फेंक सकता है.
बता दें कि दो दिन पहले ही उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर इलाके से ऐसे ही मामला सामने आया था. यहां एक 9 साल की मासूम बच्ची की खून से लथपथ लाश एक फ्लैट में सूटकेस में मिली. बताया जाता है कि बच्ची करीब दो घंटे तक इसी में थी. इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को लगी, उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची को दुष्कर्म के बाद सूटकेस में भरकर फ्लैट में ही छोड़ दिया गया था.