नोएडा पुलिस ने मौलाना साजिद रशीदी और उन्हें थप्पड़ मारने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के तीन कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. ये कार्रवाई एक न्यूज चैनल की शिकायत पर हुई है. इसी न्यूज चैनल की डिबेट में मौलाना रशीदी को थप्पड़ मारे गए थे.
आपको बता दें कि मौलाना साजिद रशीदी ने समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. जिससे पार्टी कार्यकर्ता बेहद नाराज थे. इसी के चलते उन्होंने मौलाना पर अटैक कर दिया.
दरअसल, सपा कार्यकर्ताओं ने एक डिबेट शो के बाद नोएडा स्थित न्यूज चैनल के स्टूडियो के अंदर मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ मारा था. उनमें से एक ने इस घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और इसकी ज़िम्मेदारी भी ली.
रशीदी ने मैनपुरी की सांसद के हाल ही में एक मस्जिद में जाने को लेकर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. मंगलवार को, रशीदी जब नोएडा में न्यूज चैनल के डिबेट कार्यक्रम में शामिल होने गए, तो वहां कुछ युवकों ने उन्हें थप्पड़ मार दिया.
यह भी पढ़ें: UP: डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी पर सपा नेताओं का फूटा गुस्सा, मौलाना रशीद को मारा थप्पड़
मामले में नोएडा सेक्टर 126 थाने के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि न्यूज चैनल की शिकायत पर बीएनएस की धारा 115 (2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 351 (2) (आपराधिक धमकी) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत साजिद रशीदी और तीन सपा कार्यकर्ताओं- श्याम सिंह, मोहित और कुलदीप भाटी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
रशीदी ने न्यूज एजेंसी से कहा, "मेरा किसी के अपमान का कोई इरादा नहीं था, मैंने इस्लामी मान्यताओं के आधार पर टिप्पणी की थी. अगर मैंने कोई गलती की है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया जाए."
यह भी पढ़ें: 'पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले...', डिंपल पर मौलाना रशीदी की टिप्पणी पर BJP ने अखिलेश पर साधा निशाना, लगाए पोस्टर
मौलाना ने आगे कहा, "मेरी टिप्पणी को राजनीतिक रंग दिया गया और इसी वजह से राजनीतिक ड्रामा रचा गया. कानून का एक तरीका होता है. मैं अपनी सफाई भी दूंगा. और मैंने जो कुछ भी कहा था, उसके लिए लखनऊ में मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है."
रशीदी ने दावा किया कि घटना के बाद से उन्हें व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर धमकी भरे संदेश और कॉल आ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा, "मैंने दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. मैंने सेक्टर 126 थाने में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है."
यह भी पढ़ें: मौलाना की अपमानजनक टिप्पणी पर क्यों चुप समाजवादी पार्टी? BJP के इस सवाल पर डिंपल यादव ने दिया पलटवार
वहीं, रशीदी को थप्पड़ मारने वाले सपा कार्यकर्ता श्याम सिंह ने कहा, "उन्होंने सांसद डिंपल यादव का अपमान किया है और समाचार बहस कार्यक्रम में भी उन पर अपमानजनक टिप्पणी की. हमने गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर थाने में भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है."
उधर, समाजवादी पार्टी की युवजन सभा के प्रदेश सचिव होने का दावा करने वाले कुलदीप भाटी ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि मौलाना रशीदी के साथ "बुरा व्यवहार" किया गया है. उन्होंने अपने वीडियो में आगे कहा, " लेकिन हम भारत की किसी भी महिला के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसा ही व्यवहार करेंगे."