scorecardresearch
 

लखनऊ में डायल 112 की महिला कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सैलरी बढ़ाने और नियुक्ति पत्र देने की मांग

यूपी की राजधानी लखनऊ में इमरजेंसी नंबर डायल 112 में संविदा पर कार्यरत महिला कर्मचारियों ने सैलरी में बढ़ोतरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. महिला कर्मचारियों ने नियुक्ति पत्र देने की भी मांग की है. ऐसी महिला कर्मचारियों का आरोप है कि अब नई कंपनी को इसका ठेका दिया गया है जो उनकी जगह नई भर्तियां कर रही हैं.

Advertisement
X
महिला कर्मचारियों ने दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
महिला कर्मचारियों ने दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में इमरजेंसी नंबर 112 में संविदा पर काम कर रही महिलाएं सैलरी में बढ़ोतरी की मांग को लेकर दफ्तर के बाहर ही धरने पर बैठ गईं. आउटसोर्सिंग के जरिए डायल 112 में काम कर इन महिलाओं की मांग है कि उनकी सैलरी को 12000 से बढ़ाकर18000 रुपये किया जाए.

महिलाकर्मियों ने दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया और नियुक्ति पत्र भी दिए जाने की मांग की. आरोपी यह भी है कि आउटसोर्सिंग कंपनी टेक महिंद्रा का कांट्रेक्ट खत्म हो गया जिसके बाद वी विन नाम की नई कंपनी को इसका टेंडर दे दिया गया है. 

इसके बाद आरोपी कंपनी कई महिलाओं को निकालने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही आरोप है कि पहले से काम कर रही महिला कर्मचारियों को नई कंपनी ने नियुक्ति पत्र नहीं दिया है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाने की जगह नई भर्ती भी शुरू कर दी गई है .

इसी से नाराज महिलाओं ने दोपहर 2 बजे से ही डायल 112 के पीछे गेट पर हंगामा शुरू कर दिया था जो बाद में मुख्य गेट तक पहुंच गया.देर रात तक महिलाएं प्रदर्शन करती रहीं. 

Advertisement

हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की लेकिन महिलाएं कंपनी के CEO और ज़िम्मेदार लोगों को बुलाने की मांग करती रहीं. बता दें कि UP डायल 112 में आउटसोर्स में करीब छह सौ महिलाएं काम काम करती हैं जिसमें से तकरीबन सौ महिलाएं धरना प्रदर्शन कर रही हैं.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement