
अवध वन प्रभाग और लखनऊ की टीम ने सफल डॉल्फिन रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया है. यह अभियान बुधवार 28 मई 2025 को मोहनलालगंज रेंज में चलाया गया, जहां कुल 6 डॉल्फिन फंस गई थीं. इन्हें सफलतापूर्वक बचाकर बाराबंकी जिले की घाघरा नदी में उनके प्राकृतिक आवास में पुनर्स्थापित कर दिया गया.
यह बचाव कार्य मुख्य वन संरक्षक डॉ. रेणु सिंह के दिशा-निर्देश में, डीएफओ लखनऊ श्री सितांशु पाण्डेय के निर्देशन में और उप प्रभागीय वनाधिकारी मोहनलालगंज श्री चन्दन चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ.

इस ऑपरेशन को अलग-अलग चरणों में पूरा किया गया, जिसमें वन विभाग की टीम ने अद्वितीय सतर्कता, तकनीकी दक्षता और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया.
- पहले चरण में एक मादा डॉल्फिन को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया.
- दूसरे चरण में एक मादा डॉल्फिन और उसके शावक को बचाया गया.
- तीसरे व चौथे चरण में दो और मादा डॉल्फिनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
- अंत चरण में एक नवजात डॉल्फिन शावक को सुरक्षित घाघरा नदी में छोड़ा गया.
आपको बता दें कि इस अभियान में मोहनलालगंज रेंज के साथ-साथ सरोजनीनगर रेंज और वन सुरक्षा बल की टीमों ने भी भाग लिया. दरअसल, लखनऊ की इंदिरा नहर (शारदा सहायक) में पानी कम होने से 6 डॉल्फिन फंस गई थीं. जिसे देखने के बाद कुछ ही देर में आसपास के लोग मौके पर जुट गए. उन्होंने इसका वीडियो भी बना लिया.
जिसके बाद सूचना मिलीते ही नगराम थाना पुलिस और वन विभाग टीम मौके पर पहुंच गई, उनके साथ अन्य टीमें भी थीं. सभी ने कड़ी मशकक्त के बाद डॉल्फिन को नहर से बाहर निकाला गया. फिर एक मिनी ट्रक में बड़ी पॉलीथिन में पानी भरकर डॉल्फिन को उसमें डाला गया. आखिर में इन्हें बाराबंकी ले जाकर घाघरा नदी में छोड़ा गया.