scorecardresearch
 

लखनऊ CBI ऑफिस में तीर-कमान से SI पर जानलेवा हमला, पूर्व रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार

लखनऊ स्थित CBI कार्यालय में एक व्यक्ति ने SI वीरेंद्र पर तीर-कमान से हमला कर दिया. इस हमले में वीरेंद्र घायल हो गया और उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी पूर्व रेलवे कर्मचारी बताया जा रहा है, जिसे 1993 के ट्रैप केस में बर्खास्त किया गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
अस्पताल में भर्ती SI वीरेंद्र.
अस्पताल में भर्ती SI वीरेंद्र.

लखनऊ स्थित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) कार्यालय में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब वहां तैनात उपनिरीक्षक (एसआई) वीरेंद्र पर एक व्यक्ति ने अचानक तीर-कमान से हमला कर दिया. इस हमले में एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर को धर-दबोचा. प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी पूर्व में रेलवे विभाग में कार्यरत था और वर्ष 1993 में सीबीआई द्वारा दर्ज एक ट्रैप केस के चलते उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था. सूत्रों के अनुसार, आरोपी उस पुराने मामले को लेकर वर्षों से मानसिक तनाव में था.

यह भी पढ़ें: स्कूल फीस और खत्म हो गया रिश्ता... लखनऊ में नाबालिग ने गला दबाकर की दादी की हत्या

हजरतगंज थाने में घायल एसआई वीरेंद्र की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. पुलिस का मानना है कि यह हमला पुरानी रंजिश और मानसिक असंतुलन के चलते किया गया. घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस पुराने दस्तावेजों और केस फाइलों की दोबारा जांच कर रही है.

Advertisement
इसी तीर-कमान से हमला किया गया था.
इसी तीर-कमान से हमला किया गया था.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी सिविल अस्पताल पहुंचकर एसआई वीरेंद्र का हालचाल लिया और घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की. वहीं, आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है और उसके मानसिक स्वास्थ्य का भी परीक्षण कराया जाएगा. पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement