उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी में प्रेम प्रसंग में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां दलित युवक ने गांव के ही एक अंतर्जातीय लड़की से प्रेम विवाह किया. इसके बाद गांव के दबंगों ने उसके पिता और दादी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें युवक के पिता की मौत हो गई और उसकी दादी की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह मामला जनपद के मुंशीगंज कोतवाली के रामदयपुर गांव का है. यहां रहने वाले दलित युवक सुनील को गांव की रहने वाली एक अंतर्जातीय लड़की से प्यार हो गया और दोनों ने मार्च में शादी कर ली थी. जिसके बाद लड़की के घरवाले लड़के और उसके परिवार को धमकी देते थे. लेकिन हद तो तब हो गई जब रविवार रात को लड़के के पिता रामसजीवन और दादी धनराजी पर धारदार हथियार से हमला किया गया. जिसमें लड़के के पिता की मौत हो गई और दादी को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
प्रेम प्रसंग के दलित युवक के पिता की हत्या
मृतक के बेटे सुनील कुमार ने बताया कि उसने गांव की एक लड़की के साथ लव मैरिज की थी. जिसके बाद से पत्नी के परिजनों से विवाद चल रहा था. इसके बाद पत्नी के परिजनों ने उसके पिता की हत्या कर दी और दादी की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और केस दर्ज कर जांच शुरू की.
इसने बताया की रात में लगभग 2 बजे हमारे पिता और दादी के ऊपर हमला हुआ गांव के ही एक लोग से पुरानी रंजिश थी उन्होंने ने ही किया है या कराया है पिता जी का इलाज के दौरान मौत हो गई गांव के ही एक लोग की लड़की हमसे शादी की है इसलिए उनसे विवाद चल रहा है.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
वहीं इस घटना पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलामारन ने बताया कि थाना मुशीगंज के गांव रामदयपुर गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से वार कर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी और उसकी मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.