
नोएडा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. जहां पार्क में बैठे कपल के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की. यह वारदात थाना सेक्टर 49 इलाके की बताई जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. पार्क में बैठे एक कपल के पास कुछ युवक आते हैं और दबंगई दिखाते हुए उनके साथ मारपीट करने लगते हैं. जिस लड़की के साथ मारपीट की गई वह नाबालिग बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित प्रेमी जोड़े का भी पता लगाया जा रहा है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ बदमाश लड़की के साथ बैठे लड़के को पकड़ कर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. इसके बाद चार से पांच युवक आते है और लड़के को थप्पड़ मारते है. उसका कॉलर पकड़कर पार्क से जाने के लिए कहते है. बीच-बचाव करने के लिए लड़की आती है तो उसके साथ भी मारपीट की जाती है. वहीं पास खड़ा युवक इसका वीडियो बनाता है और उसकी रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है.
यह वायरल वीडियो नोएडा के बरौला गांव के पार्क का बताया जा रहा है. थाना सेक्टर 49 पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए राज (19) और रमेश (20) को गिरफ्तार किया और अन्यों की तलाश में जुटी है. नोएडा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो का पता चला था. आरोपियों से सख्ती से निपटा जाएगा.