scorecardresearch
 

UP: क्लर्क की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, DM ने किया सस्पेंड, जांच कमेटी गठित

बांदा के सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में तैनात क्लर्क अखिलेश का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में वह एक व्यक्ति से पैसे लेते नजर आ रहा है. डीएम जे. रिभा ने संज्ञान लेकर क्लर्क को सस्पेंड कर दिया और SDM सहित तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है. क्लर्क का दावा है कि वीडियो पुराना है और पैसे चाय-नाश्ते के थे.

Advertisement
X
वीडियो वायरल.
वीडियो वायरल.

उत्तर प्रदेश के बांदा में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में तैनात एक क्लर्क का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में क्लर्क अखिलेश एक व्यक्ति से खुलेआम पैसे लेते दिखाई दे रहा है. यह वीडियो सामने आते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया. साथ ही तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है.

बांदा की डीएम जे. रिभा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से क्लर्क अखिलेश को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच के लिए SDM के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है, जिसे एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: बांदा में मुठभेड़ के बाद ई-रिक्शा लुटेरा गैंग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी को लगी गोली

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि क्लर्क कुर्सी पर बैठा है और सामने बैठे एक व्यक्ति से रुपए ले रहा है. लोगों का आरोप है कि यह क्लर्क सरकारी काम के बदले रिश्वत लेता है और बिना पैसे के कोई काम नहीं करता. वायरल वीडियो के साथ कई लोग सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

देखें वीडियो...

हालांकि, आरोपी क्लर्क अखिलेश ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि यह वीडियो काफी पुराना है और उस समय वह तहसील क्षेत्र में तैनात था. उसने दावा किया कि यह पैसे चाय-नाश्ते के खर्च के बचे हुए थे, जो वह चपरासी से ले रहा था. फिलहाल, वीडियो की सही तारीख और संदर्भ स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. वहीं, डीएम ने स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement