लखनऊ में एक मुस्लिम महिला ने विधानसभा के बाहर नवाज पढ़ने का दावा किया है, जिसका फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. यह महिला ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की नेता सय्यद उज्मा परवीन हैं. पुलिस ने फोटो वायरल होने के बाद उज्मा परवीन पर केस दर्ज कर लिया है.
बीते दिनों ही उज्मा परवीन ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था- अगर नमाज पढ़ने के लिए रोका जाएगा तो हिंदुस्तान के हर कोने में नामाज पढ़ी जाएगी. उज्मा परवीन पुराने लखनऊ की रहने वाली है और AIMIM पार्टी से जुड़ी हैं, वो बुर्के वाली महिला के रूप में फेमस हैं. उजमा ने CAA एनआरसी में बच्चे को लेकर प्रदर्शन किया था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला द्वारा एक फ़ोटो और वीडियो ट्विटर पर डाला गया, जिसमें विधानसभा के सामने नमाज़ पढ़ने की बात कही गई लेकिन वह बापू भवन के पास नमाज पढ़ी थी... जिसके बाद झूठी ख़बर फैलाने और सार्वजनिक स्थान पर नमाज़ पढ़ने पर थाना हुसैनगंज के अन्तर्गत मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है.
एनआरसी, सीएए को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में उज्मा के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही पिछले साल जुलाई में उज्मा ने हजरतगंज कोतवाली में कुछ लोगों के खिलाफ मल्टीलेवल पार्किंग एरिया में गोली मारने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था.
बता दें, उज्मा साल 2022 में लखनऊ की पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से AIMIM की प्रत्याशी घोषित हुई थीं, लेकिन उनका नामांकन रद्द हो गया था. पुलिस का कहना है कि उज्मा ने नमाज पढ़ने की झूठी सूचना प्रसारित की थी. फिलहाल इस मामले में उज्मा परवीन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.