scorecardresearch
 

Lucknow: बहन को UPSC एग्जाम दिलाने आया भाई ज्वैलरी शॉप से ब्रेसलेट-चेन लेकर भागा, पुलिस ने कानपुर से दबोचा

बहन को यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) दिलाने आए भाई ने एक ज्वैलरी शॉप में हाथ साफ कर दिया. उसने शातिराना अंदाज़ में ज्वैलरी शॉप से सोने की चेन और ब्रेसलेट को चोरी कर लिया और कैब बुक कर मौके से नौ-दो-ग्यारह हो गया.

Advertisement
X
लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

लखनऊ (Lucknow) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई, जहां बहन को यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) दिलाने आए भाई ने एक ज्वैलरी शॉप में हाथ साफ कर दिया. उसने शातिराना अंदाज़ में ज्वैलरी शॉप से सोने की चेन और ब्रेसलेट को चोरी कर लिया और कैब बुक कर मौके से नौ-दो-ग्यारह हो गया. हालांकि, अब पुलिस ने उसे दबोच लिया है. डीसीपी (उत्तरी) अभिजित आर शंकर ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया है. 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अपनी बहन को एग्जाम दिलाने लखनऊ आया था. जब बहन एग्जाम सेंटर के अंदर गई तो भाई ने भूतनाथ मार्केट स्थित ज्वैलरी शॉप से लाखों का माल पर कर दिया. फिर कैब बुक कर वहां से फरार गया. जब कुछ घंटे बाद बहन का एग्जाम खत्म हुआ तो वह सेंटर पर वापस आया और अपनी कार उठाकर बहन संग कानपुर अपने घर चला गया. 

फिलहाल, बीते दिन पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त फ़हीम को उसके घर किदवई नगर (कानपुर) से गिरफ्तार कर लिया. उसे खोजने में सीसीटीवी ने अहम भूमिका निभाई. उसके पास से दो पीली धातु की चेन, दो ब्रेसलेट और घटना में प्रयुक्त ब्लैक कलर की हुंडई क्रेटा कार बरामद कर ली गई है. 

पुलिस ने बताई पूरी कहानी 

मामले में डीसीपी (उत्तरी) अभिजित आर शंकर ने बुधवार को बताया कि ज्वैलरी शॉप से एक व्यक्ति द्वारा दो चेन और दो ब्रेसलेट लेकर भागने का मामला सामने आया था. दुकानदार द्वारा तहरीर देने के बाद 420, 379 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस की टीम ने इस पर वर्कआउट करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाला और टेक्निकल टीम की हेल्प ली गई. मोबाइल टावर के जरिए टेक्निकल एविडेंस जोड़े गए और फिर अभियुक्त को कानपुर से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

 

डीसीपी ने आगे बताया कि आरोपी का नाम फहीम है, जो अपनी बहन को यूपीएससी का प्रीलिम्स एग्जाम दिलवाने के लिए ब्लैक कलर की क्रेटा कार से लखनऊ आया था. बहन को सेंटर पर छोड़ने के बाद वह भूतनाथ मार्केट चला गया. वहां पर आरोपी ने पंचवटी स्वीट्स के सामने अपनी गाड़ी को पार्क किया और फिर पूरा भूतनाथ मार्केट टहला और रेकी करने लगा कि किस दुकान से सामान चुराना है. 

कैब बुक कर मौके से हुआ फरार 

आखिर में फहीम ने एक कोने में मौजूद दुकान को अपना निशाना बनाया और वहां जाकर दुकानदार से पहले बातचीत की और उसे भरोसे में लिया. ध्यान भटका कर उसने दुकान से गोल्ड चेन और ब्रेसलेट पार कर दिया. हालांकि, दुकान मालिक और अन्य आसपास के दुकानदारों ने उसका पीछा किया लेकिन वो दीवार फांदकर फरार हो गया. 

कुछ देर एक जगह छिपकर बैठने के बाद उसने वहीं से ओला गाड़ी बुक की और उसी में बैठकर फरार हो गया. इसके बाद वह उस जगह पहुंचा जहां उसने अपनी कार पार्क की थी. इसी क्रेटा कार में अपनी बहन को बैठाकर कानपुर भाग गया. लेकिन जगह-जगह वह सीसीटीवी की जद में आ गया. 

आरोपी फहीम को लेकर डीसीपी ने बताया कि उसके पिता बेकरी की दुकान चलाते हैं. इस काम में फहीम भी उनका हाथ बंटाता है. फहीम का कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं है. उसने खर्च और मौज-मस्ती के लिए चोरी की थी. फिलहाल, मुकदमा लिखकर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement