सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहलवानों से की मुलाकात कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों के बाद पॉक्सो एक्ट समेत दो मामलों में केस दर्ज हो गया है. केस दर्ज होने के बाद उन्होंने शनिवार को कहा- मैं अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा. मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है. मुझे किसी भी तरह से कोई शिकायत नहीं है. मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं. मुझे जहां भी जांच एजेंसी बुलाएगी, मैं जाने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि लगातार कई महीने से मुझ पर आरोप लग रहे हैं. मुझे और मेरे परिवार कष्ट में है. मैं चाहता हूं कि इस मामले में जल्द से जल्द जांच हो. इन लोगों के बयान लगातार बदलते रहते हैं. इधर, शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहलवानों से जंतर-मंतर पहुंच कर मुलाकात की है.
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस को सुरक्षा के लिए निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया है कि वह इस मामले में खतरे को भांपें और इसमें शामिल नाबालिग लड़की को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करें. नाबालिग लड़की को सुरक्षा प्रदान करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में 4 मई 2023 को या उससे पहले इस न्यायालय के समक्ष एक हलफनामा दायर करने का भी निर्देश दिया है.
जंतर-मंतर पर प्रियंका गांधी के पहुंचने पर राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि राजस्थान में छोटी बच्चियों से बलात्कार की घटना होती है तो वह वहां नहीं जाती हैं.
बेगूसराय में राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने दिल्ली में खिलाड़ियों के आंदोलन पर कहा कि मोदी सरकार किसी को बचाती नहीं है, जांच चल रही है दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी, तत्काल पद से हटाया गया है.
सीएम केजरीवाल ने जंतर-मंतर से कहा कि, सभी लोग छुट्टी लेकर आओ और इन पहलवानों का साथ दो. इन बच्चों ने देश का नाम इसलिए थोड़े ही रौशन किया था कि उन्हें इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ जाए.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक एफआईआर के लिए पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ गया. जो-जो लोग इस भारतवर्ष से प्यार करते हैं, मैं अपील करता हूं छुट्टी लेकर यहां आओ, इनके साथ खड़े हो.
जंतर-मंतर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, जो भी भारत के साथ खड़ा है वह पहलवानों के साथ है.
सीएम अरविंद केजरीवाल पहलवानों से मिलने उनके धरना स्थल जंतर-मंतर पर पहुंचे हैं.
पूर्व फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया ने जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने को समर्थन दिया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा, मैं अपनी बहनों विनेश फोगाट, साक्षी मलिक व अन्य जो भी न्याय के लिए खड़े हैं, उनके साथ हूं.
जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है. थोड़ी देर में यहां सीएम अरविंद केजरीवाल भी पहुंचने वाले हैं. केजरीवाल धरना स्थल पर पहुंचकर पहलवानों का हाल जानेंगे और उनसे बात करेंगे.
विनेश फोगाट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा- बृजभूषण ने आज कहा कि हम नेशनल नहीं खेलना चाहते. मैं 2006 से कुश्ती में हूं. मैंने 4 नेशनल छोड़े हैं. एक मैंने इसलिए छोड़ा क्योंकि मैं बीमार थी, दूसरा कोविड-19 के कारण, तीसरा मैंने तोक्यो ओलंपिक हारने के बाद छोड़ दिया क्योंकि मेरा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा नहीं था और इस बार विश्व चैंपियनशिप ट्रायल के दौरान मैंने चौथा मौका छोड़ दिया. उन्होंने कहा- मैंने 10 नेशनल खेले हैं. मैं चैंपियन या एथलीट नहीं हूं, मुझसे बेहतर खिलाड़ी हैं. हर कोई ट्रायल देता है और ओलंपिक के लिए जाता है.
यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब धरने पर बैठे पहलवान दोपहर दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इससे पहले उन्होंने बताया कि कनॉट प्लेस थाने की पुलिस ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज दो केस में से एक एफआईआर की कॉपी उन्हें मिल गई है.
(इनपुट: श्रेया चटर्जी)
दिल्ली पुलिस ने पहलवानों की शिकायत पर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो FIR दर्ज की हैं. इपमें रेप की धाराओं को नहीं जोड़ा गया है. पहलवानों को एक एफआईआर की कॉपी भी उपलब्ध करा दी गई है. इसमें पॉक्सो के तहत जो एफआईआर की गई है, उसकी कॉपी नाबालिग शिकायतकर्ता के परिवार को दी जाएगी. छह पहलवानों की ओर से जो केस दर्ज किया गया है, उसमें धारा 345 (स्त्री की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या बल प्रयोग करना), धारा 345(ए) (यौन उत्पीड़न), धारा 354 (डी) (पीछा करना) और धारा 34 (सामान्य आशय को आगे बढ़ाने में कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत केस दर्ज किया गया है.
(इनपुट: श्रेया चटर्जी)
दिल्ली पुलिस ने कहा कि पहलवानों को सुरक्षा दे जाएगी. दिल्ली पुलिस जल्द ही नाबालिग शिकायतकर्ता से संपर्क करेगी, उसके नाबालिग के बयान दर्ज करेगी. नाबालिग समेत कुल 7 खिलाड़ियों ने दिल्ली पुलिस से बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत की है. बृजभूषण पर 2012 से 2022 तक अलग-अलग जगहों पर महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है.
(इनपुट: हिमांशु मिश्रा)
रेसलर्स की मांगों को कांग्रेस नेता और बॉक्सर विजेंदर सिंह शनिवार को पहलवानों को सपोर्ट करने जंतर-मंतर पर पहुंचे.
रेसलर बजरंग पूनिया ने बताया कि उन्हें एफआईआर की कॉपी मिल गई है. हालांकि कनॉट प्लेस थाने की पुलिस ने पहलवानों को सिर्फ एक एफआईआर दी है. पुलिस ने पॉक्सो की एफआईआर की कॉपी नहीं दी है. पुलिस ने बताया कि पॉक्सो की एफआईआर सिर्फ पीड़ित परिवार को दी जाएगी.
बृजभूषण सिंह ने कहा- मैं सवाल पूछना चाहता हूं कि एक ही परिवार और एक ही अखाड़ा क्यों? हरियाणा के अन्य खिलाड़ी क्यों नहीं, हिमाचल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु के या देश के अन्य प्रांतों के खिलाड़ी क्यों नहीं है? केवल इनके साथ ही यौन उत्पीड़न क्यों होता है? हरियाणा का एक ही परिवार और एक ही अखाड़ा विरोध कर रहा है, बाकी हरियाणा का 90 फीसदी खिलाड़ी और गॉर्जियन बृजभूषण सिंह के साथ है, क्योंकि मैंने काम किया है.'
WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- इस्तीफा देना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन मैं अपराधी नहीं हूं. अगर मैं इस्तीफा देता हूं तो इसका मतलब होगा कि मैंने उनके (पहलवानों) आरोपों को स्वीकार कर लिया है. मेरा कार्यकाल लगभग समाप्त हो गया है. सरकार ने 3 सदस्यीय समिति बनाई है और चुनाव 45 दिनों में होंगे और चुनाव के बाद मेरा कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.
WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- मैं निर्दोष हूं और जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं. मैं जांच एजेंसी को सहयोग करने के लिए तैयार हूं. मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मैं SC के आदेश का सम्मान करता हूं.
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, 'पहले धरना दे रहे पहलवानों की मांग थी कि एफआईआर की जाए. मांग स्वीकार हो गई. एफआईआर हो गई. अब ये कहते हैं कि जेल के अंदर होना चाहिए, सारे पदों से इस्तीफा देना चाहिए. तो मैं ये जो लोकसभा का पद मुझे मिला है, वो विनेश फोगाट ने नहीं दिया है बल्कि जनता ने दिया है. कुश्ती संघ का अध्यक्ष पद भी उन्होंने नहीं दिया है, चुनाव लड़कर जीता हूं. मैं अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी शनिवार सुबह ही धरना दे रहे पहलवानों से मिलने पहुंच गईं. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा, 'दो FIR दर्ज हुई हैं, उसकी Copy अभी तक नहीं मिली है जिससे यह पता चल सके कि कौन-कौन सी धारा लगी है उसमें. अगर FIR दर्ज हुई है तो दिखाना चाहिए. इस शख्स पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. उसके पद पर रहते हुए जांच संभव नहीं है इसलिए उसे पहले इस्तीफा देना चाहिए.'

महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कर ली है. जंतर-अंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का आरोप है कि उन्हें एफआईआर की कॉपी नहीं दिखाई गई है. विनेश फोगाट शनिवार सुबह एफआईआर की कॉपी लेने दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने पहुंच गईं.
महिला पहलवान साक्षी मलिक ने शनिवार को कहा कि हम किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करते हैं. हम अपनी लड़ाई अपने दम पर लड़ने में सक्षम हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई नेता धरना स्थल पर आकर कोई अग्रेसिव स्पीच देता है या हमारे धरने को भड़काने की कोशिश करता है, तो वह ही उसका जिम्मेदार होगा.