scorecardresearch
 

UP: लखीमपुर खीरी में मीटिंग में भाजपा विधायक को नहीं मिली कुर्सी, नाराज होकर सभागार से बाहर गए योगेश वर्मा

लखीमपुर खीरी में प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बैठक के दौरान भाजपा विधायक योगेश वर्मा को सीट नहीं मिलने पर नाराज होकर सभागार छोड़कर बाहर चले गए. बैठक के समय में बदलाव और मंत्री के देर से आने के कारण अव्यवस्था हुई थी. बाद में अधिकारियों ने विधायक को मनाकर वापस बुलाया और बैठने की व्यवस्था कराई.

Advertisement
X
नाराज होने के बाद सभागार से बाहर खड़े विधायक. (Photo: Screengrab)
नाराज होने के बाद सभागार से बाहर खड़े विधायक. (Photo: Screengrab)

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक नाटकीय राजनीतिक घटना सामने आई है. भाजपा विधायक योगेश वर्मा प्रभारी मंत्री की बैठक के दौरान सीट न मिलने से नाराज हो गए और गुस्से में सभागार छोड़कर बाहर चले गए. थोड़ी देर बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें समझाकर वापस बुलाया और बैठने की व्यवस्था कराई. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विधायक का मान-मनौव्वल
रविवार दोपहर को जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल लखीमपुर पहुंचे थे. पहले बैठक और प्रेस वार्ता का समय तीन बजे तय किया गया था, लेकिन बाद में सूचना विभाग ने इसे ढाई बजे बताया. अधिकारी और पत्रकार समय से पहले पहुंच गए, लेकिन मंत्री काफी देर तक नहीं आए. करीब एक घंटे तक इंतजार के बाद कई लोग सभागार से बाहर निकल गए. 

कुछ देर बाद मंत्री के पहुंचने पर अचानक भीड़ बढ़ गई और कुर्सियां कम पड़ गईं. इसी दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा को बैठने के लिए सीट नहीं मिली, जिससे वह नाराज होकर बाहर निकल गए. जब अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो अफरा-तफरी मच गई और वे तुरंत बाहर जाकर विधायक को मनाकर वापस लाए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement