scorecardresearch
 

बरेली: लव जिहाद का आरोप लगाकर बर्थडे पार्टी में मारपीट, नाबालिग समेत बजरंग दल के 6 बदमाश गिरफ्तार

बरेली के एक कैफे में बर्थडे पार्टी के दौरान मारपीट के मामले में पुलिस ने बजरंग दल से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है, जबकि बजरंग दल ने धरना देने की चेतावनी दी है.

Advertisement
X
मारपीट के मामले में बजरंग दल के 6 लोग गिरफ्तार (Photo: Screengrab)
मारपीट के मामले में बजरंग दल के 6 लोग गिरफ्तार (Photo: Screengrab)

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक रेस्टोरेंट कैफे के अंदर बर्थडे पार्टी के दौरान हुई मारपीट के मामले में बरेली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बजरंग दल से जुड़े एक नाबालिग समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना प्रेम नगर थाना क्षेत्र के एक कैफे की है, जहां एक सहपाठी छात्रा की बर्थडे पार्टी में पहुंचे मुस्लिम युवकों के साथ लव जिहाद का आरोप लगाते हुए मारपीट की गई थी. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.

पुलिस के मुताबिक घटना के दौरान कैफे में मौजूद लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई. हंगामे के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई. अब तक छह लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें एक नाबालिग शामिल है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है और जेल भेजा जा रहा है.

बर्थडे पार्टी के दौरान मारपीट

सीओ सिटी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रिंस, आकाश, आशीष, मृदुल और दीपक शामिल हैं, जो थाना इज्जतनगर क्षेत्र के निवासी हैं. एक अन्य बाल अपचारी भी इज्जतनगर क्षेत्र का ही रहने वाला है, जिसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुछ अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए अलग टीम गठित की गई है और लगातार दबिश दी जा रही है.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर इस कार्रवाई के बाद बजरंग दल के एक पदाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों पर पक्षपात के आरोप लगाए हैं. विभाग सह संयोजक आर्यन चौधरी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि बजरंग दल को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि राजेंद्र नगर के एक रेस्टोरेंट में लव जिहाद की सूचना मिली थी, जिस पर हंगामा हुआ और पुलिस मौके पर पहुंची थी.

नाबालिग समेत छह गिरफ्तार

बजरंग दल पदाधिकारी ने पुलिस पर संगठन को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे किसी मुकदमे से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने हजार लोगों के साथ धरना देने का ऐलान किया है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement