उत्तर प्रदेश के बांदा में शुक्रवार को मंदिर जा रहे दो सगे भाइयों की नाले में डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि मंदिर जाते वक्त एक भाई का पैर फिसल गया. जिससे वह नाले में गिर गया. वहीं, उसे बचाने के लिए दूसरा भाई भी नाले में कूद गया और दोनों डूब गए. सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों का शव बरामद कर लिया.
मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव का है. जहां के रहने वाले पप्पू के दो बच्चे लवकुश और किशन दोनों मंदिर जा रहें थे. रास्ते में भारी बारिश के चलते नाला उफान पर था, जहां एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. उसको बचाने के लिए दूसरा भाई भी कूद गया. जिससे वह भी डूबने लगा.
यह भी पढ़ें: UP: बांदा में बारिश का कहर... सोते वक्त ढहा मकान, दो मासूमों की मौत, 7 घायल
आसपास के लोगों ने देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी. जहां स्थानीय गोताखोरों की मदद से करीब दो घंटे बाद दोनों बच्चों को नाले से निकालकर अस्पताल भेजा गया. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद अधिकारी और योगी के मंत्री रामकेश निषाद मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है.
बांदा डीएसपी राजवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को तिंदवारी थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव में दो बच्चे लवकुश 12 वर्ष और किशन उम्र 10 वर्ष नाले में डूब गए. तत्काल सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद गांव वालों और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों को निकालकर अस्पताल भेजवाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.