scorecardresearch
 

अयोध्या में सिलेंडर ब्लास्ट से मकान ढहा, 5 की मौत, मलबे में कई के दबे होने की आशंका

अयोध्या के ग्रामीण इलाके पूराकलंदर में घर के गिरने की घटना में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना पगला भारी गांव में हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
अयोध्या में सिलेंडर ब्लास्ट से मका ढहा (Photo: PTI)
अयोध्या में सिलेंडर ब्लास्ट से मका ढहा (Photo: PTI)

अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव में एक घर धमाके के साथ गिर गया. इस घटना में अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना के तुरंत बाद उच्च अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई.

मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि गैस लीक होने की वजह से यह हादसा हुआ. अयोध्या के CO देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि घर में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ. अब तक इस घटना में कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

गैस सिलेंडर फटने से पांच की मौत 

वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों और दुकानों में भी नुकसान हुआ. रेस्क्यू टीम मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हुई है. प्रशासन ने हादसे के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है. घटना ने इलाके में भय और अफरा-तफरी का माहौल बना दिया है. सुरक्षा और बचाव के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन सतर्क हैं और मलबे से लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है.

Advertisement

बीडीएस और एफएसएल की टीमें जांच में जुटी

एडीजी जोन लखनऊ सुजीत पांडेय ने अयोध्या की घटना पर बताया कि प्रारंभिक जांच में पटाखा या किसी विस्फोटक की बात सामने नहीं आई है. संभावना है कि धमाका कुकर या गैस सिलेंडर फटने से हुआ हो. मौके से कोई विस्फोटक अवशेष नहीं मिले हैं. फिलहाल बीडीएस और एफएसएल की टीमें जांच कर रही हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement