उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक को उसी के साले ने गोली मार दी. प्रेम विवाह करने के चार साल बाद युवक पर हमला किया गया. घायल की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.
घटना फफूंद थाना क्षेत्र के अटा की मड़ैया गांव की है. यहां रहने वाला 30 साल का देवेंद्र, पुत्र विजय नारायण, एक बाइक मिस्त्री है. वह मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से निकला था. गांव के पास सड़क पर पहुंचते ही तुर्कीपुर गांव निवासी दीपक, पुत्र राममिलन, वहां आया और देवेंद्र को निशाना बनाकर तमंचे से गोली चला दी. गोली लगने के बाद देवेंद्र लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा.
गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी दीपक फरार हो चुका था. ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद फफूंद थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घायल को एंबुलेंस से चिचौली स्थित 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
घटना के पीछे पुरानी पारिवारिक रंजिश बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, देवेंद्र ने करीब चार साल पहले दीपक की बहन काजल से प्रेम विवाह किया था. दोनों के दो बच्चे भी हैं. यह शादी काजल ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर की थी. इस बात को लेकर दीपक और उसका परिवार नाराज था और तभी से देवेंद्र से रंजिश पाल रखी थी. घटना के बाद पत्नी काजल का भी बयान सामने आया है. उसने बताया कि 'मैंने अपने घर वालों के खिलाफ जाकर कोर्ट मैरिज की थी, अब हमारे दो बच्चे हैं. मैं चार साल से मायके नहीं गई, लेकिन आज मेरे ही भाई ने मेरे पति को गोली मार दी.'
क्षेत्राधिकारी अजीतमल महेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तुर्कीपुर में एक महिला ने चार साल पहले उसी गांव के रहने वाले दूसरी जाति के युवक के साथ प्रेम विवाह किया था. तीन दिन पहले ही उसका एक और बेटा हुआ है. महिला के पति को पीछे से कंधे में गोली मारी गई है. सूचना पर तत्काल 112 पुलिस एवं फफूंद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसे इलाज के लिए तत्काल मेडिकल कॉलेज चिचौली लाया गया. जहां पर उसकी हालत सामान्य है, लेकिन उचित उपचार के लिए उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर फफूंद थाने ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.