उत्तर प्रदेश में शिव की नगरी काशी में अराजकतत्वों ने शिवलिंग, नंदी और हनुमान की मूर्ति को तोड़ दिया. इस घटना के बाद गांव में काफी तनाव का माहौल है.सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया और लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया है. साथ ही भारी पुलिस फोर्स को गांव में तैनात किया गया है.
मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुबकियां नरपतपुर का है. यहां पर खपड़िया बाबा आश्रम है, जहां दक्षिणामुखी हनुमान मंदिर है. यहां सोमवार की सुबह गांव के कुछ लोग मंदिर दर्शन करने गए थे. उन लोगों ने देखा कि मूर्ति को खंडित कर दिया गया है. इसके बाद गांव के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी गई.
पुलिस CCTV कैमरे के फुटेज से कर रही है आरोपियों की तलाश
इसके बाद आसपास के लोग मंदिर पर इकट्ठा होने लगे. फिर गांव के रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे CCTV और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि एक हफ्ता पहले भी चोरों ने इस एरिया के अन्य मंदिरों में चोरी की थी. इसमें 10 दान पेटी से लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.
गांव में लॉ एंड आर्डर की कोई समस्या नहीं- एडिशनल कमिश्नर
मामले में वाराणसी के एडिशनल कमिश्नर संतोष सिंह ने बताया, "चौबेपुर थाना अंतर्गत नरपतपुर में रविवार रात पुराना हनुमान मंदिर से हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया. इसके बाद शिवलिंग को वहां से हटा दिया गया, जो कुछ दूरी पर मिल गया. साथ ही नंदी जी की मूर्ति को खंडित किया गया है. फिलहाल, मूर्ति की व्यवस्था करा दी गई है. मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. गांव में लॉ एंड आर्डर की कोई समस्या नहीं है."