उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक शख्स ने अपनी पत्नी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह फोनपर बहुत बात करती थी. लगातार मोबाइल पर बात करने से नाराज पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की गर्दन काट डाली. हैरानी की बात है कि घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके पर ही मौजूद रहा. इसके बाद पहुंची पुलिस ने उसे कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पूरा मामला रामगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर मवैया गांव का है. यहां के रहने वाले ऋषि वर्मा ने इसी गांव के एक दूसरे पुरवा की रहने वाली प्रतिभा बनवासी उर्फ प्रिया से चार साल पहले प्रेम विवाह किया था. मृतका की एक 3 साल की बेटी भी है प्रतिभा घर के बाहर छप्पर के नीचे लेटी थी तभी पति ऋषि कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और पत्नी की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर आरोपी पति मौके पर ही खड़ा रहा. ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी.
दिनदहाड़े हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलते ही रामगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है की मृतक प्रतिभा अपने मोबाइल फोन से अक्सर किसी से बात करती थी. इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में बहस हुआ करती थी. घटना के दौरान भी पत्नी मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी, तभी मौके पर पहुंचे पति ने पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ के बाद दोनों में तू-तू, मैं- मैं होने लगी जिसके बाद पति ने घर के अंदर रखी कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर पत्नी को मौत की नींद सुला दिया.
इस घटना को लेकर सीओ मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि सूचना प्राप्त हुई है की शिवपुर गांव में एक पति ने अपने पत्नी की कुल्हाड़ी ने मारकर हत्या कर दी है. पति को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है.