उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक शख्स ने अपनी पत्नी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह फोन पर अक्सर किसी से बहुत बात करती थी. नाराज पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी प्रतिभा की गर्दन काट डाली. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके पर ही मौजूद रहा. इसके बाद पहुंची पुलिस ने उसे कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.