scorecardresearch
 

अंबेडकरनगर में SI समेत 5 पुलिसवालों पर एक्शन, छात्रा का दुपट्‌टा खींचने और मौत मामले में एंटी रोमियो स्क्वायड टीम लाइन हाजिर

बता दें कि अंबेडकरनगर के हंसवर थाना इलाके के हीरापुर बाजार शोहदों द्वारा दुपट्टा खींचने से छात्रा असंतुलित होकर साइकल से गिर गई थी. इसके बाद पीछे से आ रही बाइक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एनकाउंटर में उनके पैरों में गोली लगी है.

Advertisement
X
अंबेडकरनगर में छात्रा से छेड़खानी और मौत मामले में एक्शन
अंबेडकरनगर में छात्रा से छेड़खानी और मौत मामले में एक्शन

यूपी के अंबेडकरनगर में स्कूल से लौट रही छात्रा से छेड़खानी और मौत मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कार्रवाई की है. उन्होंने एंटी रोमियो टीम को लाइन हाजिर कर दिया है. एंटी रोमियो स्क्वॉड में लगे पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतने पर ये एक्शन लिया गया है. जिन 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है उनमें एक एसआई के साथ 2 पुरुष और 2 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं.

बता दें कि इससे पहले थाना प्रभारी को कल इसी मामले में निलंबित किया गया था. अब ड्यूटी के दौरान शिथिलता बरतने पर 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. इनके खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जाएगी. आरोप है कि एंटी रोमियो स्क्वायड ने लापरवाही बरती.  

क्या है पूरा मामला? 

दरसल, 15 सितंबर को बाइक सवार मनचलों ने साइकल से घर की तरफ जा रही 12वीं की छात्रा का दुपट्टा खींच लिया था. इससे छात्रा का संतुलन बिगड़ा तो वह पीछे से आ रही बाइक से टकरा गई. बाइक का पहिया छात्रा के सिर पर से गुजर गया. इस घटना में उसकी मौत हो गई. सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई. मृतका के पिता ने बताया कि बेटी को यह लड़के दो-तीन दिन से परेशान कर रहे थे. 

पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने जल्द ही तीन लड़कों को गिरफ्तार कर लिया. इस बीच रविवार को आरोपी पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करने लगे तो मुठभेड़ में उनके पैरों में पुलिस ने गोली मारकर फिर से गिरफ्तार कर लिया. फैसल और शहबाज को पैर में गोली लग गई थी जबकि अरबाज का गिर जाने से पैर फ्रैक्चर हो गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- UP: छात्रा का दुपट्टा खींचने के आरोपियों ने की बंदूक छीनकर भागने की कोशिश, पुलिस ने मारी गोली

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस जगह-जगह एंटी रोमियो अभियान चला कर छेड़छाड़ करने वाले मनचलों पर शिकंजा कसती है. इस अभियान के तहत एंटी रोमियो दस्ते की महिला सिपाही सादे कपड़ों में घूमकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मनचलों की पहचान करके उन पर एक्शन लेती हैं. पुलिस का दावा है कि इस अभियान से महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध में कमी आई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement