समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के बाद करणी सेना की प्रस्तावित 'स्वाभिमान रैली' और माफी की मांग को लेकर अब पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है.
रामजी लाल सुमन को मिल रही धमकियों को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, प्रशासन उनका अपमान नहीं कर सकता. अगर करणी सेना जैसी ताकतें अभी भी बेलगाम हैं, तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने करणी सेना को बीजेपी की सेना बताया. उन्होंने कहा कि अगर हमारे कार्यकर्ता रामजी लाल सुमन को अपमानित किया गया तो हम भी चुप नहीं रहेंगे, हम उनके साथ खड़े रहेंगे.
बंगाल और वक्फ बोर्ड कानून पर अखिलेश का हमला
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि ममता बनर्जी कानून व्यवस्था संभाल लेंगी, लेकिन केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बिहार और बंगाल में माहौल खराब कर अपनी नाकामी छिपा रही है और वक्फ बोर्ड बिल लाकर देश में जानबूझकर तनाव पैदा कर रही है.
जम्मू में आतंकी हमले में जवानों की शहादत पर अखिलेश ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है, तब से आतंकवादी हमलों में बढ़ोतरी हुई है और बड़ी संख्या में हमारे फौजी शहीद हुए हैं. उन्होंने सरकार की आतंकवाद नीति पर सवाल उठाए.
PDA की एकजुटता पर क्या बोले अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकजुटता का असर है कि बीजेपी अब दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में PDA परिवार और बड़ा होगा और भाजपा का पूरी तरह से सफाया होगा.