scorecardresearch
 

मथुरा के बंद फैक्ट्री में गार्ड की हत्या मामले में सात आरोपी गिरफ्तार

मथुरा के छाता क्षेत्र स्थित एक बंद फैक्ट्री में चोरी की कोशिश के दौरान हुई सुरक्षा गार्ड की हत्या के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी चोर गिरोह के सदस्य हैं, जिन्होंने विरोध करने पर गार्डों पर हमला किया था. छाता थाना और SWAT टीम की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए इन आरोपियों के पास से अवैध हथियार और वाहनों की बरामदगी भी हुई है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

यूपी के मथुरा में बंद फैक्ट्री में हुई एक हत्या के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी छाता थाना पुलिस और एसडब्ल्यूएटी (SWAT) टीम की संयुक्त कार्रवाई के तहत की गई.

पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना 22 और 23 मई की दरम्यानी रात की है, जब एक गिरोह चोरी के इरादे से बंद फैक्ट्री में घुसा था. फैक्ट्री में तैनात सुरक्षा गार्डों ने उनका विरोध किया, जिसके बाद बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में एक सुरक्षा गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

एसएसपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि यही गिरोह उसी रात एक अन्य चोरी की वारदात में भी शामिल था, जो हाईवे थाना क्षेत्र में हुई थी. पुलिस ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्य और खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपियों को दबोच लिया.

Advertisement

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से अवैध हथियार, वारदात में इस्तेमाल की गई एक कार और एक ऑटो रिक्शा भी बरामद किया गया है. सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है और पुलिस जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने में सफल होगी. उन्होंने यह भी कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बंद फैक्ट्रियों और अन्य संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वो संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement