उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाभौली गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा एक निर्माणाधीन वॉटर पार्क की दीवार गिरने से हुआ.
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अरविंद कुमार ने बताया, सुबह के समय कई बच्चे गांव में बन रहे वॉटर पार्क को देखने पहुंचे थे. इन्हीं में श्याम उर्फ मोच्छू (16) निवासी भाभौली और संगम निषाद (11) शामिल थे. संगम मूल रूप से कुशीनगर जिले के पिण्डरा लक्ष्मीपुर गांव का निवासी था, लेकिन इन दिनों वह अपनी मां मीना के साथ ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था.
यह भी पढ़ें: देवरिया: पार्किंग विवाद में सेना के जवान को CO सिटी ने जड़ा थप्पड़, खींचकर ले गए थाने, लॉकअप में किया बंद
बताया गया कि दोनों बच्चे पार्क परिसर में बनी एक नई दीवार के पास खड़े थे. इसी दौरान वॉटर पार्क परिसर में जलभराव के कारण अचानक दीवार भरभरा कर गिर पड़ी और दोनों उसके नीचे दब गए. संगम मलबे में पूरी तरह दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना में श्याम गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे संगम के शव को बाहर निकाला गया. वहीं श्याम को इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. थानाध्यक्ष रंजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की मां की ओर से लिखित तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.