राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला विराजमान हो गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में पीएम नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख भागवत, और सीएम योगी आदित्यनाथ यजमान बने हैं.
आयोजन में जब सीएम योगी पहुंचे तो काफी प्रसन्न नजर आए. उन्होंने हाथ जोड़कर मेहमानों का स्वागत किया.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान जब साध्वी ऋतंभरा और मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती की मुलाकात हुई तो दोनों एक-दूसरे के गले लग गईं. इस दौरान दोनों गले मिलते-मिलते एकदम भावुक हो गईं.
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं.
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी इस मौके पर अयोध्या पहुंचे. उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर खुशी का इजहार किया.