US Presidential Election Result 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व वकील और न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रूडी गिउलियानी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ट्रंप की वापसी की उम्मीद जताई, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी जीत के लिए धांधली भी कर सकती है.
गिउलियानी ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि मैं चुनावों को लेकर एक्साइटेड भी हूं और नर्वस भी हूं. मुझे पता है कि हम जीतने जा रहे हैं, लेकिन ये भी जानता हूं कि वो (डेमोक्रेट्स) क्या कर सकते हैं.
अमेरिका में इस बार राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट कमला हैरिस के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. ज्यादातर सर्वे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने का संकेत मिला है.
गिउलियानी ने कहा कि चुनाव नतीजों में तीन चीजें हो सकती हैं. पहला या तो रिपब्लिकन की जीत, या फिर डेमोक्रेट्स की जीत या फिर टकराव. उन्होंने दावा किया कि डेमोक्रेट्स धोखाधड़ी भी कर सकते हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति जो राष्ट्रपति को फंसा सकता है, अहम सबूतों को छिपा सकता है और एफबीआई से झूठ बुलवा सकता है, वो धांधली भी कर सकता है. उन्होंने ये भी दावा किया कि बाइडेन सरकार ने ट्रंप का समर्थन करने वाले 100 से ज्यादा लोगों को जेल में डाल दिया.
उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि अगर डेमोक्रेट्स जीतते हैं तो उनके और ट्रंप के खिलाफ पुराने मामलों को फिर से खोला जा सकता है और हमें सारी जिंदगी जेल में बिताना पड़ सकता है.
राष्ट्रपति बाइडेन के खिलाफ कथित सबूतों का जिक्र करते हुए गिउलियानी ने कहा, मुझे यकीन है कि वो मुझे जेल में मरते हुए देखना पसंद करेंगे, क्योंकि मैं उन्हें बेनकाब करने वाला पहला व्यक्ति था. मैं ही हूं जिसने द न्यूयॉर्क पोस्ट को बाइडेन के खिलाफ हार्ड ड्राइव और सबूत दिए थे.
जब उनसे पूछा गया कि अगर ट्रंप हार गए तो क्या होगा? इस पर उन्होंने कहा, अगर ऐसा होता है तो हम इसका पता लगाएंगे, लेकिन फिलहाल हमें जीत का भरोसा है.