scorecardresearch
 
Advertisement

Weirdest Jobs: नींद लेकर ये शख्स कैसे कमा रहा लाखों रुपये? जानें

Weirdest Jobs: नींद लेकर ये शख्स कैसे कमा रहा लाखों रुपये? जानें

पैसे कमाने के कई तरीके हैं. कोई नौकरी कर पैसे कमाता है तो कोई बिजनेस कर. लेकिन एक शख्स ऐसा भी है, जो सिर्फ गहरी नींद लेकर अच्छी-खासी कमाई कर रहा है. हालांकि, ये सुनकर आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन ये बात सच है. शख्स ने खुद नींद से पैसा कमाने की अपनी 'अनोखी जॉब' (Weird Job) के बारे में बताया है. दरअसल, नींद से पैसे कमाने वाला ये शख्स एक YouTuber है. इसके YouTube चैनल का नाम Super Mainstream है, जहां यह अकेले सोते हुए अपना वीडियो लाइव रिकॉर्ड करता है और फिर उसे YouTube पर पोस्ट कर देता है. लोग उसके वीडियो को देखते हैं और बदले में उसे पैसे देते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

Advertisement
Advertisement