scorecardresearch
 
Advertisement

नन्हा बंदर अपनी मां को क‍िस करते आया नजर, वायरल हुआ वीड‍ियो

नन्हा बंदर अपनी मां को क‍िस करते आया नजर, वायरल हुआ वीड‍ियो

Monkey Viral video: एक मां जितना प्यार अपने बच्चों से करती है, उतना ही प्यार बच्चे भी अपनी मां से करते हैं. मां और बच्चों का ये प्यार निस्वार्थ होता है. सोशल मीडिया पर भी हम अक्सर ऐसे कई वीडियो देखते हैं जिसमें मां और बच्चों के बीच का स्नेह देखना को मिलता है. जिससे देख हमारा दिल भर आता है, कभी-कभी ऐसे वीडियो भी होते हैं, जिसे देख हम इमोशनल हो जाते हैं. ट्विटर पर इन दिनों एक ऐसी ही बंदर मां-बच्चे (Monkey Baby viral) का वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसे देख आपके दिल को सुकून मिलेगा. इस वीडियो में बंदर का बच्चा अपनी मां को प्यार करता दिख रहा है. देखें वीडियो

Advertisement
Advertisement