Expensive Water: सोशल स्टेट्स दिखाने के लोगों के अपने-अपने तरीके होते हैं. सोशल मीडिया पर एक शख्स ने दावा किया है कि वह एक महीने में करीब डेढ़ लाख रुपए का पानी पी जाता है. उन्होंने इस बारे में टिकटॉक पर वीडियो शेयर किया है. उनकी ये पानी की बोतलें विदेश से आती हैं. इस शख्स का नाम रेयान डब्स है. उन्होंने टिकटॉक पर 'पानी के शौक' को लेकर ये वीडियो शेयर किया है. उसने व्यूअर्स को बताया कि उसके पानी पर करीब डेढ़ लाख रुपए का खर्चा आता है. देखिए.