The Kapil Sharma Show में सभी किरदार Fans के चहेते हैं और सभी की अपनी अच्छी-खासी Fan Following भी है. 'Chandu Chai Wala' के Role में Actor Chandan Prabhakar ने भी सभी को काफी Impress किया है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि Chandan Prabhakar शादीशुदा हैं. उन्होंने साल 2015 में Nandini Khanna से शादी की थी. इस शादी से उनकी एक बेटा भी है. आइए इस Video में आपको बताते हैं कौन हैं Chandan Prabhakar की Wife जो रहती हैं Limelight से दूर. देखिए.