Narendra Modi सरकार ने लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने का फैसला किया है. Jaya Jaitly की अध्यक्षता वाली task force ने अपनी report में कहा है कि लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ने से महिलाओं का संपूर्ण विकास होगा. समिति ने लड़कियों को skill और business training देने का भी सुझाव दिया है. सरकार ने क्यों लिया लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र बढ़ाने का फैसला? क्या हैं फायदे और नुकसान. समिति ने शादी की उम्र 21 साल करने का सुझाव देश भर के 16 विश्वविद्यालयों के युवाओं के फीडबैक के आधार पर दिया है. 15 NGO को देश के दूर-दराज इलाकों और हाशिए पर रहने वाले समुदाय के युवाओं तक पहुंचने के काम में लगाया गया था. Task Force के सदस्यों ने बताया कि सभी धर्मों से संबंध रखने वाले युवाओं से फीडबैक लिया गया है जिसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के युवा बराबर संख्या में शामिल थे.