ये हैं Youtuber Isak Munda जिनकी किस्मत बदल दी है Social Media ने. Munda Odisha के संबलपुर जिले के एक Tribal Daily Wager थे जिन्होंने पिछले साल ही Youtube पर Video बनाना शुरू किया था. लॉकडाउन के समय उनका काम छूट गया था. वह मजदूर करके रोजी-रोटी कमाते थे. लेकिन अब वो Internet पर जाना पहचाना नाम हैं. कैसे हुआ ये सब? जानने के लिए देखिये ये Video.