scorecardresearch
 
Advertisement

तलाक की चर्चा के बीच Nick Jonas का वीडियो, Priyanka Chopra ने किया रिएक्ट

तलाक की चर्चा के बीच Nick Jonas का वीडियो, Priyanka Chopra ने किया रिएक्ट

निक जोनस ने तलाक की खबरें आने के बाद एक फिटनेस वीड‍ियो साझा क‍िया है. वे जिम में डंबल्स उठाते नजर आए. अपने बाइसेप्स पर फोकस करते हुए निक इस वीड‍ियो में तलाक की खबरों से बेपरवाह, अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. दरअसल, प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नाम से जोनस सरनेम हटाया जिसके बाद से उनके तलाक के कयास लगाए जाने लगे. हालांकि अब निक जोनस का एक वीड‍ियो इन सभी खबरों पर विराम लगाता दिख रहा है. निक के लिए प्रियंका का यह प्यार भरा कमेंट तलाक की खबरों को महज अफवाह साबित करता है. देखिए.

Advertisement
Advertisement