PM Kisan Samman Nidhi Yojana के अलावा भी केंद्र सरकार farmers के फायदे के लिए कई अन्य schemes चलाती हैं. इसी तरह एक योजना का नाम 'पीएम श्रम योगी मानधन योजना' (PM Shram Yogi Maandhan Yojana) है. इसके अलावा, इसी तरह पीएम मानधन किसान योजना (PM Maandhan Kisan Yojana) भी है, जो कि farmer's future को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से बनाई गई है. PM Maandhan Kisan Yojana के तहत, farmers हर महीने थोड़ा सा invest करके retirement के बाद monthly pension का लाभ उठा सकते हैं. Farmers को यह monthly pension तब मिलेगी, जब उनकी age 60 years के पार हो जाएगी. इस योजना के तहत, किसानों को कुछ documents जमा कराने होंगे, जिसके बाद वह इस योजना के लिए पात्र हो जाएंगे. दरअसल, ऐसे farmers जिनकी age 18 years से 40 years तक की है, वे इस scheme में invest करना शुरू कर सकते हैं. इसके बाद, जब आपकी age 60 years से अधिक हो जाएगी, तब आपको Rs 3000 monthly pension मिल सकेगी. हर साल 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3 हजार रुपये की pension पाने के लिए farmers को 55 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति माह तक invest करने होंगे. यह उनकी उम्र पर निर्भर रहेगा. किसानों के भविष्य को ध्यान में रखकर बनाई गई इस योजना में किसानों की आकस्मिक मौत पर भी पैसे का फायदा मिल सकेगा. PM Shram Yogi Maandhan Yojana का लाभ उठाने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. यह scheme small and marginal farmers के लिए है और उनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही, संबंधित राज्य या फिर केंद्र शासित प्रदेश में किसान की कृषि योग्य भूमि two hectares होनी चाहिए. देखें ये वीडियो.