आधी रात दिल्ली से सटे गुड़गांव के एमजी रोड पर पुलिस ने मनचलों को काबू में करने के लिए ऑपरेशन रोमियो रिटर्न्स चलाया. इस खास मुहिम में 50 मनचलों को हिरासत में लिया गया है. गुड़गांव पुलिस का मकसद यही है कि छेड़खानी पर लगाम कसी जाए.