हिन्दी (Hindi) सिर्फ भाषा (Language) नहीं एक इमोशन (Emotions) है. संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में हिन्दी (Hindi) को अधिकारिक भाषा (Official Language) का दर्जा देने की कोशिश जारी है. अब संयुक्त राष्ट्र (United Nation) ने हिन्दी (Hindi) में फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (Facebook, Instagram And Twitter) में पेज (Page) शुरू किया है. हिन्दी में वेबसाइट (Hindi Website) और ऐप (App Launch) भी लॉन्च किया है. इस बारे में केन्द्रीय राज्य मंत्री वी मुरलीधर (Central Minister V Muraleedharan in Sansad) ने संसद में जानकारी दी. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.