खुदकुशी करने वाले किसान गजेंद्र की अर्थी जब उसके घर से निकली तो दिल्ली में सियासती तमाशा हो रहा था. संसद में राजनाथ सिंह ने बयान में कहा कि गजेंद्र को उकसाया गया था. देखिए गजेंद्र की मौत पर जो सवाल खड़े हो गये हैं.