Global Warming को 1.5 डिग्री तक सीमित करने का लक्ष्य, कई वायदों के साथ खत्म हुआ COP26 Summit. Conversation के end में जारी एक वीडियो बयान में संयुक्त राष्ट्र महासचिव António Guterres ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम तो है लेकिन पर्याप्त नहीं है. हमें वैश्विक तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री तक सीमित करने के लक्ष्य को पाने के लिए और काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह 'इमरजेंसी मोड' में जाने का समय है, जिसके लिये जीवाश्म ईंधन पर सब्सिडी ख़त्म करना, कोयला प्रयोग को चरणबद्ध तरीक़े से ख़त्म करना, कार्बन की क़ीमत तय करना, निर्बल समुदायों को संरक्षण देना और 100 अरब डॉलर के जलवायु वित्त पोषण के संकल्प को पूर करना शामिल हैं. देखिए ये वीडियो.