scorecardresearch
 
Advertisement

चीनी हैकर्स का कारनामा, iPhone, Windows 10 और Chrome को चंद मिनटों में किया हैक

चीनी हैकर्स का कारनामा, iPhone, Windows 10 और Chrome को चंद मिनटों में किया हैक

iPhone, एक ऐसा Smart Phone है जिसके सेफ्टी और प्राइवेसी फीचर्स के कसीदे पढ़े जाते हैं. माना जाता है कि इसकी सिक्योरिटी की तुलना किसी दूसरी Operating System या डिवाइस से नहीं हो सकती है. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि Chinese Hackers ने इसे भी हैक कर डाला. जी हां, China के चेंगादू शहर में 16 से 17 अक्टूबर के बीच Tianfu Cup Competition का आयोजन हुआ था. यहीं ये कारनामा हुआ जहां , iPhone, Windows 10 और Chrome को चंद मिनटों में हैक कर बताया. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement