Chhattisgarh के Marwahi जिले में Class 7th के एक बच्चे के Dance का Video Viral हो रहा है, माध्यमिक शाला, सरखोर पेंड्रा में पढ़ने वाले विवेक चतुर्वेदी (Vivek Chaturvedi Dance Video) ने डांस की Training नहीं ली, उसने केवल Video देखकर इसे सीखा है, इसके बावजूद उसके स्टेप्स किसी Trend Dancer पर भी भारी हैं, Satyameve jayate Film का गाना Dilbar-Dilbar Song Dance Video पर उसका डांस देख लोग तारीफ करते नहीं थक रहे.