scorecardresearch
 
Advertisement

शेफ की गजब कलाकारी, गर्म तवे पर अंडे से दिखाया टैलेंट

शेफ की गजब कलाकारी, गर्म तवे पर अंडे से दिखाया टैलेंट

आम तौर पर आपने कई सारे शेफ को किचन में खाने के साथ तरह-तरह के एक्सपेरीमेंट करते हुए देखा होगा. कई शेफ को डिश के साथ कमाल के प्रयोग करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी खूब होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी शेफ को खाने की चीजों से गर्म तवे पर पेंटिंग करते या कुछ लिखते हुए हुए देखा है? दावा है, नहीं देखा होगा. लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें शेफ चमचे और अंडे के साथ तवे पर दिल बना रहा है और साथ ही उसके अंदर कुछ लिखता भी दिखाई दे रहा है. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो.

Advertisement
Advertisement