सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी से जुड़े तरह-तरह के वीडियो (Video) काफी पसंद किए जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो लोगों को खासा पसंद आ रहा है. जो जमकर वायरल (Viral) हो रहा है. इसमें दुल्हन मेकअप आर्टिस्ट (Make-up Artist) से पूछ रही है कि उसका मस्कारा वॉटरप्रूफ है? क्योंकि विदाई के समय उसे रोना है. वीडियो में दुल्हन (Bride) ये बताते हुए भी नजर आ रही है कि उसकी मां ने उसे विदाई पर रोने को कहा है. लोगों को इस दुल्हन का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. देखें इस क्यूट दुल्हन का वीडियो.