महंगाई की मार से बोझिल देश की जनता के घर में आ गया है भूकंप और इस भूकंप के पीछे है केन्द्र सरकार का एक बड़ा फैसला. पेट्रोल, डीजल, एलपीजी के दामों में बढ़ोत्तरी पब्लिक सेक्टर कंपनियों के घाटे को दूर करने के लिए सरकार ने आम आदमी के पेट में करारा वार किया है.