मुंबई ट्रैफिक पुलिस की शर्मनाक हरकत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें ट्रैफिक पुलिस एक ऐसी कार को उठा ले गई, जिसमें पिछली सीट पर एक महिला अपने बच्चे को दूध पिला रही थी. वहां मौजूद लोग ट्रैफिक पुलिस को ऐसा करने से रोकते रहे, लेकिन इसका पुलिस पर कोई असर नहीं हुआ. इस पूरे घटनाक्रम का एक शख्स ने वीडियो बना लिया. इस मामले में एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.
मुंबई पुलिस ने ठहराया सही
घटना मुंबई के मलाड इलाके की बताई जा रही है. सड़क किनारे खड़ी कार में एक महिला अपने बच्चे को दूध पिला रही थी. तभी ट्रैफिक पुलिस के सिपाही आए और क्रेन से कार को उठा लिया और चलने लगे. इस पर महिला कार के अंदर से चिल्लाई. महिला को चिल्लाता देख आसपास के लोग भी ट्रैफिक पुलिस को रोकने लगे, लेकिन पुलिस इसे अनसुना करते हुए कार खींचती चली गई. महिला कहती रही कि मेरी कार के आगे दो कार और थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें नहीं उठाया. वहीं ट्रैफिक पुलिस का कहना था कि कार नो पार्किंग एरिया में खड़ी थी. इसलिए कार्रवाई की गई. मुंबई पुलिस का कहना है कि ये वाकया इसलिए हुआ क्योंकि महिला कार उठाने के दौरान उसमें आकर बैठ गई.
No the Policemen towing the car did not even once ask me to get down, even when I told them that I am breastfeeding my baby they still did not stop: Jyoti Male pic.twitter.com/HpYEapJK4j
— ANI (@ANI) November 11, 2017
फाइन भरने को तैयार तो कार्रवाई क्यों
एक शख्स इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाता रहा. वह लगातार ट्रैफिक पुलिस को कहता रहा कि अगर महिला फाइन भरने को तैयार है तो ऐसा क्यों कर रहे? अगर इक हरकत से महिला और बच्चे की जान चली गई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने नेम प्लेट भी नहीं लगाया था.
डीसीपी को जांच का आदेश दिया
इस मामले में एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने मामले की डीसीपी को जांच का आदेश दे दिया है. साथ ही रविवार को रिपोर्ट देने को कहा है.
मंत्री बोले- सख्त कार्रवाई करेंगे
वीडियो वायरल होने पर महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुंगटिवार ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि वे इस मामले के बारे में अभी नहीं जानते, लेकिन इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. महिला और बच्चे के साथ ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कांग्रेस-शिवसेना ने भी नाराजगी जताई
कांग्रेस और शिवसेना ने भी मुंबई ट्रैफिक पुलिस की इस हरकत की कड़ी निंदा की है. शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने कहा कि कार में महिला और बच्चे के होने के बाद भी पुलिस इस तरह का एक्शन कैसे ले सकती है. उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.