मुंबई में गुरुवार सुबह मोनोरेल के दो डिब्बों में आग लग गई. आग लगने से मोनोरेल के डिब्बे पूरी तरह से नष्ट हो गई. हादसे के वक्त कोई भी यात्री मौजूद नहीं था. इस दुर्घटना के बाद सभी मोनोरेल सेवाएं बाधित हो गई हैं.
ये हादसा मैसूर कॉलोनी स्टेशन पर हुआ. मोनोरेल में सुबह करीब 5.30 बजे आग लगी. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. हालांकि, कहा जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.

हादसा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुआ था. आग लगने के बाद ही 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया था. ऐसा पहली बार नहीं है कि मोनोरेल को हादसे का शिकार होना पड़ा हो, इससे पहले एक ही ट्रैक पर दो मोनोरेल आ गई थीं.