scorecardresearch
 

महिला ने की शिकायत- दरोगा जी, मेरे घर से टॉयलेट चोरी हो गया

अधिकारी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों महिलाएं विधवा हैं और बीपीएल में आती हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की महिला और उनकी बेटी ने पुलिस में शिकायत कराई है कि उनके घर से टॉयलेट चोरी हो गया है. एक स्थानीय आरटीआई एक्टिविस्ट का कहना है कि टॉयलेट सिर्फ कागजों पर ही था.

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने पिछले हफ्ते तब पुलिस कम्पेलन किया, जब उन्हें मालूम हुआ कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनने वाला दो टॉयलेट सिर्फ कागजों पर ही बनकर रह गया और उसके लिए फंड भी जारी कर दिए गए.

70 साल की बेला बाई पटेल और 45 साल की उनकी बेटी चंदा अमरपुर गांव की रहने वाली हैं. पेंड्रा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी इशाक खाल्को ने शिकायत दर्ज करने की पुष्टि की है.

अधिकारी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों महिलाएं विधवा हैं और बीपीएल केटेगरी में आती हैं.

Advertisement

दोनों ने 2015-16 में ग्राम पंचायत को टॉयलेट बनाने के लिए आवेदन दिया था. उनके आवेदन को मंजूरी मिल गई, लेकिन गांव वालों के मुताबिक, एक साल बाद भी टॉयलेट बनने का काम शुरू नहीं हुआ.

एक स्थानीय कार्यकर्ता सुरेंद्र पटेल ने जब आरटीआई के जरिए गांव में बनाए गए टॉयलेट की जानकारी मांगी तो उन्हें बताया गया कि सभी घरों में टॉयलेट बना दिए गए हैं. स्थानीय पंचायत के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी केएस ध्रुवा ने कहा है कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है और वे इसकी जांच कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement