scorecardresearch
 

मॉडल को देख फैन्स खा जाते हैं धोखा! उम्र जानकर होते हैं हैरान

कुछ लोगों की उम्र ज्‍यादा होने के बाद भी लोग यकीन नहीं कर पाते हैं. एक ऐसी ही मॉडल का वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो गया है. उनके फैन्स का कहना है कि वह अपनी असली उम्र से काफी कम लगती है.

Advertisement
X
मॉडल को देखकर लोगों को होता है उम्र का धोखा (Tiktok @princessaprilxo )
मॉडल को देखकर लोगों को होता है उम्र का धोखा (Tiktok @princessaprilxo )
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला की ज्‍यादा उम्र पर किसी को नहीं होता यकीन
  • टिकटॉक पर वायरल हुआ महिला का वीडियो

कई बार लोगों की उम्र ज्‍यादा होकर भी कम लगती है तो कई बार कम उम्र के लोग भी उम्रदराज लगते हैं. लेकिन एक ऐसी मॉडल का वीडियो वायरल हो रहा है जो अपनी उम्र से काफी कम दिखती हैं. फैन्स उनकी असली उम्र जानकर हैरान रह जाते हैं. जब इस मॉडल ने अपनी असली उम्र लोगों को सोशल मीडिया पर बताई तो वे हैरान हो गए. 

डेली स्‍टार के मुताबिक, मॉडल का कहना है कि कई पुरुष उसके साथ डेट पर जाने की ख्‍वाहिश जता चुके हैं.  लेकिन जब उनको इस मॉडल की उम्र का अहसास होता है, तब वह गच्‍चा खा जाते हैं.

मॉडल @princessaprilxo नाम से टिकटॉक पर काफी पॉपुलर है. उन्‍होंने हाल में एक पोस्‍ट किया, जिसमें उन्‍होंने लिखा कि मुझे लोग बस तब तक चाहते हैं, जब तक मैं उनको अपनी उम्र नहीं बताती.

उनका कहना है कि कोई भी बुजुर्ग महिला को डेट करना नहीं चाहता. इसे लेकर उन्‍होंने एक फोटो पोस्‍ट किया है. वैसे इस मॉडल ने जैसे ही अपनी उम्र टिकटॉक पर बताई, एकबारगी को तो किसी को विश्‍वास ही नहीं हुआ.

ज्‍यादातर यूजर ये बात नहीं पचा पा रहे थे कि इस महिला की उम्र इतनी ज्‍यादा है. दरअसल, इसकी एक वजह भी थी कि महिला के चेहरे को देख लगता ही नहीं है कि उनकी उम्र ज्‍यादा है, क्‍योंकि चेहरे पर झुर्री भी नजर नहीं आती है.

Advertisement

महिला के एक वीडियो को टिकटॉक पर 80 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं. महिला ने बताया है कि उसकी उम्र 44 साल है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि तुम बिल्‍कुल 44 साल की नहीं लगती हो. दूसरे यूजर ने लिखा लग रहा है कि तुम मजाक कर रही है. एक अन्‍य यूजर ने लिखा, 'मैं इस समय 24 साल का हूं, अगर तुम मेरी गर्लफ्रेंड होती तो लोग पूछते कि आखिर कैसे ये मिली'. 

 

Advertisement
Advertisement